बहन के घर खिचङी ले जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की बस से कुचलकर मौत
गाजीपुर।शादियाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा दयालपुर में सोमवार को बहन के घर खिचङी ले जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों अजय राजभर व इन्द्रजीत राजभर निवासी भरथीपुर थाना तरवां जनपद आजमगङ
की बस से कुचलकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।भारी पुलिस फोर्स मोके पर मोजुद है ।दोनो युवक खिचङी लेकर इन्द्रपुर छीङी गांव अपनी बहन के घर जा रहे थे।




