सड़क दुर्घटना में घायल देवचंदपुर के फल विक्रेता की हुई मौत, 16 दिन का दुधमुंहा संतान छोड़ गया पिता, मचा कोहराम

सड़क दुर्घटना में घायल देवचंदपुर के फल विक्रेता की हुई मौत, 16 दिन का दुधमुंहा संतान छोड़ गया पिता, मचा कोहराम

बीते दिनों सड़क दुर्घटना के शिकार थानाक्षेत्र के देवचंदपुर निवासी फल व सब्जी विक्रेता युवक की आखिरकार 4 दिनों के बाद दुःखद मौत हो गई। जिसके बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं महज 16 दिन के दुधमुंहें बच्चे को छोड़ जाने पर मृतक की पत्नी रोते-रोते अचेत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। देवचंदपुर निवासी 24 वर्षीय यथार्थ सोनकर रिंचो पुत्र मदन सोनकर की शादी कुछ ही वक्त पूर्व पूजा सोनकर से हुई थी। यथार्थ फल व सब्जियां बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। शादी के बाद महज 16 दिनों पूर्व ही उसे एक संतान हुई थी। इस बीच वो बीते 24 सितंबर को बाइक से कहीं जा रहा था, तभी उसे चक्कर आ गया और वो बाइक समेत सड़क पर गिर गया। जिससे उसे बेहद गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसका वाराणसी में उपचार चल रहा था। आखिरकार इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। वहीं मृतक की मां मुन्नी देवी व पत्नी पूजा का रो-रोकर बुरा हाल था। रोते बिलखते हुए परिजनों ने शनिवार की देररात करीब 12 बजे शव का अंतिम संस्कार कर दिया।