मिशन शक्ति के तहत वार्ड 9 की संजना बनीं नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी, लोगों की शिकायतें सुन किया निस्तारण

 मिशन शक्ति के तहत वार्ड 9 की संजना बनीं नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी, लोगों की शिकायतें सुन किया निस्तारण

मिशन शक्ति के पांचवें फेज के तहत महिलाओं व बेटियों के सशक्तिकरण के लिए चल रहे अभियान के क्रम में नगर निवासिनी मेधावी बेटी को नगर पंचायत में एक दिन का अधिशासी अधिकारी बनाया गया और उन्हें कुर्सी सौंपी गई। जहां उन्होंने फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण किया। नगर के वार्ड 9 निवासिनी संजना सोनकर पुत्री बाबूलाल सोनकर मेधावी छात्रा हैं। नगर पंचायत में उन्हें एक दिन के अधिशासी अधिकारी के रूप में कुर्सी पर बिठाया गया। जहां संजना ने नगर पंचायत कार्यालय में आने वाली फरियादियों की शिकायतों को सुना और चेयरमैन सुशीला सोनकर व लिपिक सुरेंद्र सोनकर के सहयोग से समस्याओं का निदान किया। संजना से अनुभव पूछने पर कहा कि आज इस कुर्सी पर बैठकर काफी अच्छा महसूस हुआ। कहा कि आज जब ईओ के रूप में लोगों की समस्याएं सुन रही थी तो मैंने दृढ़ निश्चय किया कि मैं जनसेवा के क्षेत्र में ही आगे बढ़कर अधिकारी बनूंगी और लोगों की मदद करूंगी। चेयरमैन ने कहा कि शासन की मंशा है कि इस तरह से बेटियों को एक मौका देकर उनका हौसलाफजाई किया जाए, ताकि वो आगे बढ़ने के लिए प्रयास करें।