एक दिन की थानेदार बन बीएड छात्रा ने युवती संग छेड़खानी की शिकायत पर पट्टीदार किया चालान
मिशन शक्ति के तहत थाने में बीएड छात्रा को एक दिन का थानेदार बनाया गया। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कार्यवाही पूरी करते हुए बीएड छात्रा शिवानी मौर्या को कुर्सी सौंपी। अमारी स्थित संत बूला सत्यनाम दास बीरबल पीजी कॉलेज की शिवानी ने थानाध्यक्ष की कुर्सी संभालते ही शनिवार को समाधान दिवस में आई युवती की समस्या सुनी। युवती ने रोते हुए अपने पट्टीदार पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया। जिसके बाद शिवानी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पट्टीदार का चालान कर दिया। इसके बाद अन्य फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं। एसओ ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि बेटियां सशक्त होकर अपनी जिम्मेदारी समझ सकें। इस मौके पर अशोक चौहान, धीरेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, आशुतोष पांडे, पंकज चतुर्वेदी आदि रहे।



