60 साल की उम्र में भी गांजे की तस्करी करने वाले को 1400 ग्राम गांजा संग पुलिस ने प्यारेपुर पुलिया से दबोचा
स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले 60 साल के वृद्ध तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से थोड़ा बहुत नहीं बल्कि 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। एसओ कृष्णप्रताप सिंह एसआई अशोक शुक्ल टीम के साथ भ्रमण कर रहे थे। इस बीच सूचना के आधार पर मिर्जापुर-प्यारेपुर मार्ग स्थित नहर पर चेकिंग करने लगे। तभी वहां से एक वृद्ध गुजरा। जिसके बाद पुलिस ने उसे रोककर झोले की तलाशी ली तो उसमें से 1400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सदन राम पुत्र स्व. विश्राम निवासी मिर्जापुर, बहरियाबाद बताया। जिसके बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। टीम में कां. अरविंद पाल, अजय कुमार व अनुराग वर्मा रहे।



