लगातार ईशनिंदा जैसी घटनाओं से लोगों में उबाल, अनौनी में मां दुर्गा पर पेशे से शिक्षक अराजक तत्व ने की अश्लील टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

लगातार ईशनिंदा जैसी घटनाओं से लोगों में उबाल, अनौनी में मां दुर्गा पर पेशे से शिक्षक अराजक तत्व ने की अश्लील टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

थानाक्षेत्र के अनौनी से एक बार फिर ईशनिंदा जैसा मामला सामने आया है। जहां एक अराजक तत्व ने नवरात्रि के बीच सोशल मीडिया पर मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी की। जिसके बाद ग्रामीणों, दुर्गा पूजा समितियों व हिंदुवादी संगठनों ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। बीते दिनों मीरजापुर में अपना धर्मांतरण कर ईसाई धर्म से जुड़ी पीडीए के लिए गाना गाने वाली सरोज सरगम व उसके पति सहित उसकी टीम के अन्य सदस्यों द्वारा मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं पर अश्लील व अभद्र शब्द बोलते हुए वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाले गए थे। जिसके बाद चौतरफा विरोध शुरू हुआ और पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अराजक तत्व सरोज सरगम आदि को गिरफ्तार कर लिया था। इस बीच अनौनी निवासी व पेशे से शिक्षक शिवराजन कन्नौजिया ने जेल जा चुकी सरोज सरगम की अभद्र टिप्पणी वाले हिस्से से जुड़े कंटेट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि यही असली सच्चाई है। इतना देखते ही बवाल मच गया और गांव के लोग एकजुट हो गए। इसके बाद गांव के युवाओं सहित दुर्गा पूजा समितियों व हिंदु वादी संगठन के लोग जुट गए और तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इस बाबत सीओ रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उक्त अराजक तत्व को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।