मुख्यमंत्री करेंगे श्री महंत रामाश्रय दास महाराज के मूर्ति का अनावरण

मुख्यमंत्री करेंगे श्री महंत रामाश्रय दास महाराज के मूर्ति का अनावरण

रानू पाण्डेय

 भूडकुड़ा स्थित श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज परिसर में 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्रह्मलीन श्री महंत रामाश्रय दास जी महाराज (संस्थापक अध्यक्ष) की नवीन मूर्ति स्थापना एवं अनावरण करेंगे।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है। इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, उप जिलाधिकारी अतुल सोनकर, सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को कॉलेज परिसर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विदित हो कि सिद्धपीठ भूडकुड़ा मठ के महंत शत्रुघ्न दास और कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल ने हाल ही में गोरखपुर जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कॉलेज आगमन का आग्रह किया था। जिसके बाद जैसे ही मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल की सूचना पहुंची, पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।स्थानीय लोगों में उत्साह बढ़ गया।