राम-भरत का मिलाप देख भावविभोर हुए दर्शक

राम-भरत का मिलाप देख भावविभोर हुए दर्शक

रानू पाण्डेय 
खानपुर। रविवार को क्षेत्र के बहुरा में रामलीला का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भरत मिलाप के साथ राम राजगद्दी का विशेष मंचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भरत मिलाप के दृश्य से हुई, जिसमें कलाकारों ने अपनी सजीव अभिनय कला और पारंपरिक वेशभूषा के माध्यम से राम और भरत के बीच के भावनात्मक संबंध को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके पश्चात राम की राजगद्दी का दृश्य मंचित किया गया, जिसमें भगवान रामचंद्र का राज्याभिषेक  हुआ और राजा रामचंद्र के राजगद्दी पर विराजमान होने के दृश्य मंचित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लिया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन न केवल परंपरा को जीवंत रखते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी में धर्म, संस्कृति और मर्यादा के प्रति सम्मान और जागरूकता भी बढ़ाते हैं। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक गीतों के साथ हुआ। इस मौके पर रविंद्र कवि,प्रमोद शुक्ला,गुलाब,रामजी,दया,गणेश,महातिम,मुलायम,देवानंद, सतीश,गणेश,संतोष मधुर, प्रवेश पुजारी,बाबिल सोनकर व संचालन रामानुज यादव ने किया