क्षेत्र में गश्त व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश 

क्षेत्र में गश्त व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश 

रानू पाण्डेय
खानपुर । नवागत थानाध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय ने बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद थाना परिसर में बैठक कर तैनात पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को टीमवर्क के साथ ईमानदारीपूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना तथा जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। थानाध्यक्ष ने गश्त व्यवस्था को सुदृढ़ करने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष बल दिया।