परसनी कलश यात्रा के बाद ध्वजा पताका यात्रा से प्रवचन शुरू

परसनी कलश यात्रा के बाद ध्वजा पताका यात्रा से प्रवचन शुरू

रानू पाण्डेय

परसनी में सात दिवसीय सत्संग आरंभ, डॉ पीएन सिंह हुए शामिल

खानपुर।क्षेत्र के परसनी स्थित श्री ठाकुर जी प्रांगण में रविवार से सात दिवसीय सत्संग का शुभारंभ हुआ। यह सत्संग 18 अक्तूबर तक चलेगा। प्रथम दिन स्वामी श्री विजयानंद गिरि ने अपनी अमृतवाणी से श्रोताओं को मानव कल्याण, आत्मशुद्धि और जीवन के उद्देश्य का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सत्संग मनुष्य को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है और उसके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। उनके प्रवचन को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। पूरा प्रांगण हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।सत्संग में समाजसेवी डॉ पीएन सिंह उपस्थित रहे। डॉ पीएन सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सत्संग समाज को नैतिक मूल्यों की ओर अग्रसर करता है। कार्यक्रम में ग्रामीणों और भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। इस दौरान आयोजक मनोज सिंह, ओमकार मिश्रा, चंद्रकांत चौबे,पाण्डेय,आरके पाण्डेय,नंदा  चुरावन,राघवेन्द्र,अजीत,लालू, अरुण,मनीष,संजयआदि मौजूद रहे।