सकुशल संपन्न हुई यूपीपीएससी की पीसीएस प्री परीक्षा, आधे से अधिक ने छोड़ दी परीक्षा
By Admin
2025-10-12 16:35:08
सैदपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2025 (प्रारंभिक) का आयोजन सैदपुर के दो केंद्रों पर रविवार को 2 पालियों में कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल आयोजित हुआ। अंतिम पाली की परीक्षा रविवार की शाम साढ़े 4 बजे खत्म हुई। इस दौरान सैदपुर के भितरी स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय कुल पंजीकृत 384 में सुबह साढ़े 9 से साढ़े 11 बजे तक हुई पहली पाली में 172 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और आधे से कहीं अधिक 212 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं पहली पाली में प्रश्नपत्र कठिन होने पर उसमें पास होने की उम्मीद छोड़ छोड़ चुके 2 ऐसे परीक्षार्थियों ने दूसरी पाली की परीक्षा छोड़ दी, जो पहली पाली में शामिल होने के लिए गैर जनपद से आए थे। जिससे दूसरी पाली में 170 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे और कुल 214 ने परीक्षा छोड़ दी। दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक चली दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान गूगल के चलते एक परीक्षार्थी को काफी समस्या हुई। गूगल पर दूसरी पाली की परीक्षा का समय दोपहर ढाई बजे व केंद्र पर प्रवेश का समय 15 मिनट पूर्व तक प्रदर्शित हो रहा था। ऐसे में गूगल के भरोसा बैठा एक परीक्षार्थी केंद्र पर अंतिम वक्त में पहुंचा लेकिन उस समय तक प्रवेश चल रहा था। जिससे उसे अंदर भेज दिया गया। इधर टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में बने केंद्र पर भी कुल 384 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से दोनों पालियों में कुल 175-175 परीक्षार्थी आए थे और दोनों पालियों में यहां भी आधे से अधिक कुल 209 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस दौरान डिग्री कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक प्राचार्य डॉ. नीरज गुप्ता सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट जीएसटी के सहायक उपायुक्त व स्टेटिक मजिस्ट्रेट में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी हेमंत सिंह रहे। वहीं टाउन नेशनल पर केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य प्रत्युष त्रिपाठी व सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार हिमांशु सिंह रहे। जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर रहे। दोनों केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा शुरू होने के पूर्व दोनों पालियों में 2 स्थानों पर परीक्षार्थियों की जांच हुई। पहले स्थान पर परीक्षार्थियों की मशीन से स्कैनिंग कर उनके पास मौजूद अतिरिक्त सामानों को बाहर करा दिया जा रहा था। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी रही कि चश्मे, सादे कागज आदि को बाहर करा दिया जा रहा था। इसके बाद परीक्षार्थियों की पहचान के लिए भी उनकी स्कैनिंग की जा रही थी। सुरक्षा के लिए दोनों केंद्रों पर पुलिस टीम मौजूद थी।