भुड़कुडा मठ पर ब्रह्मलीन महंथ रामाश्रय दास की प्रतिमा का सीएम ने किया अनावरण

भुड़कुडा मठ पर ब्रह्मलीन महंथ रामाश्रय दास की प्रतिमा का सीएम ने किया अनावरण

 सैदपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 3 घंटे के गाजीपुर दौरे के दौरान शनिवार को भुड़कुड़ा मठ पहुंचे। वहां पहुंचकर सीएम ने परिसर में लगी ब्रह्मलीन महंत रामाश्रय दास की प्रतिमा का अनावरण किया और महाविद्यालय परिसर में ही रुद्राक्ष का पौधा रोपा। वहां से वो सड़क मार्ग से भुड़कुडा मठ पहुंचे और मठ परिसर में बनी सभी समाधियों का दर्शन पूजन किया। इसके बाद महाविद्यालय पहुंचकर प्रबुद्धजनों को संबोधित किया। कहा कि इसके पूर्व मैं भुड़कुडा मठ पर 10 अक्टूबर 2006 को आया था और उस समय महंथ रामाश्रय दास महाराज सशरीर मौजूद थे। कहा कि उनसे मिलकर मैंने आशीर्वाद लिया और आज ठीक 20 साल के बाद उन्हीं की प्रतिमा का अनावरण करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने महंथ शत्रुघ्न दास का आभार जताते हुए कहा कि मठ की गौरवशाली परंपरा को कायम रखते हुए वो जिस प्रकार से महाविद्यालय का संचालन कर रहे हैं, ये सराहनीय है। कहा कि ये कॉलेज इस क्षेत्र में शिक्षा के लिए एक वरदान है। उन्होंने जिले की गौरवशाली गाथाओं को विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि जब तक युवा आगे नहीं आएंगे, तब तक विकसित राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं है। इस मौके पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति वंदना सिंह, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, रास सांसद डॉ संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, अभिनव सिन्हा, बेदी राम, पारस राय, अरुण सिंह, राधेमोहन सिंह, उमाशंकर पांडे, विपिन सिंह, पीयूष राय आदि रहे। संचालन संतोष मिश्रा व दीपक श्रीवास्तव ने किया।