नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक

नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक

रानू पाण्डेय

खानपुर। नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता कार्यक्रम सोमवार को मोहनपुर में आयोजित हुआ। उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभावों और उनसे मुक्ति के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। आयोजक अनिमेष कुमार मिश्र ने कहा कि नशा असाध्य रोगों का जन्मदाता है तथा यह व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचाता है तथा परिवार और समाज दोनों को बुरी तरह प्रभावित करता है। उन्होंने युवाओं से नशा मुक्ति के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। विविध जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से अनिमेष ने अब तक तीन सौ से अधिक नशा करने वाले लोगों को नशे से मुक्ति दिलाई है। अंत में सभी ने मिलकर नशामुक्त भारत के निर्माण का संकल्प दोहराया। इस दौरान रमेश, सुनील, राजू,सरिता, गीता,विशाल यादव, राहुल, कृष्णा राजभर,शुभम आदि मौजूद रहे।