राजन टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग
गगन बरनवाल
सैदपुर : नगर के वार्ड 7 मोतीलाल नगर स्थित राजन टेंट हाउस के गोदाम में बुधवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना के बाद स्थानीय लोगो की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया।उक्त आगजनी की घटना में करीब 10 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है। घटना के बाबत पीड़ित ने किसी विरोधी के द्वारा जान बूझकर आग लगाने की आशंका जताई है।
बता दे की जौहरगंज स्थित वार्ड 7 मोतीलाल नगर निवासी राजन सोनकर पुत्र पन्ना सोनकर काफ़ी गरीब है,वो कर्ज पर रुपय ले अभी कुछ माह पहले ही टेंट इत्यादि का काम शुरू किया था। शादियों आदि का सीजन न होने के चलते उसने अपने ही वार्ड में अपने घर से कुछ दुरी पर किराए पर एक कमरा लेकर उसमें अपना सामान रखा था। राजन ने बिलखते हुए बताया कि रोज की तरह बीती रात भी गोदाम बंद कर घर चला गया था। बताया की बुधवार सुबह करीब 5.45 बजे स्थानीय लोगो ने टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग की लपटें देखी। देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गया। जिसके बाद उसे सूचना मिलि। किसी तरह बगल स्थिति एक निजी हॉस्पिटल के फायर सिस्टम की मदद से दो घंटे मे आग पर काबू पाया गया। राजन टेंट हाउस के संचालक राजन सोनकर ने बताया की कर्ज पर रुपय लेके कुछ माह पहले ही टेंट हाउस का काम किया था। अभी उक्त कर्ज भीं नही भरा पाया है। बताया की आगजनी की इस घटना में उसके करीब 10 लाख रुपए के गद्दा, फाईवर कुर्सी, वीआईपी कुर्सी,चादर, रजाई, चारपाई, सोफा सेट आदि जल गई। कहा की जबकि कोई शार्ट सर्किट की भीं आशका नही है, क्योंकि सिर्फ एक बल्ब जलाने के लिए सिंगल वायर की तार बिछाई गई थी। जो ठीक ठाक है। बताया की किसी ने जानबुझ कर गोदाम मे आग लगाई है। उसने अज्ञात के खिलाफ शिकायत की। वहीं कर्ज लेकर काम शुरू करने के चलते उसके माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थीं।




